Fri. Jan 10th, 2025

छत्तीसगढ़ में गर्मी का महाप्रकोप

By dishaitsolution.com May30,2024

भीषण गर्मी और लू के चलते प्रदेश में लोगो का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है , इसी बीच भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के चपेट में आने के कारण छत्तीसगढ़ में अभी तक 15 लोगो की मौत हो गई है |

सबसे पहली मौत दुर्ग ज़िले में दर्ज की गई है, उसके बाद सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भी लगभग 9 मौत दर्ज की गई है |

मौसम विज्ञान के अनुसार प्रदेश में गर्मी और लू  का दौर अभी कुछ दिन और चल सकता है , डॉक्टरों की सलाह है कि घर से बाहर दोपहर के समय ज़्यादा न निकले एवं शाम के समय ही ख़रीददारी हेतु निकलें |  इस भीषण गर्मी के कारण पशु पक्षी भी व्याकुल दिख रहे है, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपने घरों के बाहर किसी बर्तन इत्यादि में पानी भरकर रखे ताकि पशु पक्षियों की प्यास बुझ सके |

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *